महासमुंद /महासमुंद साइबर सेल और सिंघोड़ा पुलिस ने अवैध गांजा की तस्करी कर रहे दो अंतर्राजीय तस्करों के पास से 5 क्विंटल गांजा,जिस्ल्का बाजार भाव लगभग 12 करोड़ पच्चीस लाख रुपए बताया जा रहा है जिसे पुलिस ने जप्त किया है,गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी है कि उड़ीसा से गांजा तस्करी कर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ले जा रहे थे,गांजा तस्करों का मुख्य सरगना से मुलाकात ओला वाहन में सवारी के दौरान मुलाकात हुई थी,
महासमुंद पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए प्रेस को बताया कि सायबर सेल और सिंघोड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बरगढ़ उड़ीसा से एक आयशर ट्रक में गांजे की तस्करी की जा रही है,सिंघोड़ा पुलिस ने एनएच 53 ग्राम रेहटीखोल के पास नाकेबंदी कर ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलजी 7730 ट्रक में भूसा भरा हुआ था,
भूसे को देखकर पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस ने ट्रक की जांच की ट्रक के भीतर 5 क्विंटल गांजा प्लास्टिक के बोरा के भीतर मिला,जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। गिरफ्तार आरोपी सुधीर कुमार यादव पिता बालेश्वर यादव 43 साल बिहार दिल्ली निवासी, रामकुमार शाह शंकर पिता मणिलाल शाह शंकर दोनों दिल्ली में ओला वाहन चलाते थे,
जिनकी मुलाकात रायपुर निवासी विशाल सेठ नामक एक व्यक्ति से हुई थी,विशाल सेठ ने सुधीर कुमार यादव और रामकुमार शाह शंकर को उड़ीसा क्षेत्र से रायपुर ट्रक में गांजा लाने का सौदा किया था,दोनों ड्राइवर को एक ट्रिप के लगभग 40 से 50 हजार मेहनताना दे रहा था,
रुपए की लालच में दोनों दिल्ली के ओला ड्राइवरों ने विशाल सेठ नामक व्यक्ति की बातों में आकर या काम करने के लिए हामी भरी थी,जिन्हें साइबर सेल और सिंघोड़ा पुलिस गिरफ्तार कर लिया है और रायपुर निवासी विशाल सेठ नामक व्यक्ति की जिला पुलिस तलाश कर रही है, गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई कर रही है,