होम Chhattisgarh रायगढ़

अज्ञात कारणों से छात्रा ने लगाई फांसी,पुलिस कर रही मामले की जाचं–

95

रायगढ़। शहर के चक्रधर नगर थाने के ठीक पीछे केलो विहार कॉलोनी में अज्ञात कारणों से छात्रा ने लगाई फांसी,पुलिस कर रही मामले की जाचं,वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक की बेटी ने अपने घर के छत में फांसी लगा ली मृतिका बीकॉम सेकेंड ईयर की प्रायवेट छात्रा थी, मामले का सच जानने के लिए पुलिस अब युवती का मोबाईल फोन जब्त करते हुए सोशल मीडिया खंगालेगी,

मिली जानकारी के अनुसार केलो विहार कॉलोनी में उपभोक्ता फोरम के समीप रहने वाले एचआर नागवंशी वर्तमान में अंबिकापुर में वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक के रूप में पदस्थ हैं, नागवंशी की 2 बेटी और 1 बेटे में सबसे छोटी लीना बीकॉम सेकेंड ईयर की प्रायवेट परीक्षा दिलाने की तैयारी कर रही थी, बीते सोमवार अपरान्ह लगभग 12 बजे श्रीमती नागवंशी बाजार निकली तो लीना अपने घर के छत की तरफ गई थी।

तकरीबन घंटेभर के बाद श्रीमती नागवंशी बाजार से घर लौटी तो नीचे कमरे में लीना को न देख उन्हें लगा कि बेटी छत में धूप सेंक रही है। मां ने नीचे से लीना को काफी आवाज देकर बुलाया, मगर कोई जवाब नहीं आया। ऐसे में परिजन जब ऊपर गए तो छत के दरवाजे को बाहर से बन्द पाया। काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा खोलने के लिए लीना नहीं आने पर मां ने जब किसी तरफ ब्रश की मदद से दरवाजा खोलकर छत पहुंची तो वहां का मंजर देख एकबारगी उनकी रूह तक कांप उठी।

दरअसल, छत के एस्बेस्टस सीट के पाईप में बंधे चुनरी के फंदे पर लीना संदिग्ध परिस्थितियों में लटक रही थी फिर क्या, बदहवास मां की चीख चीत्कार सुनकर एचआर नागवंशी छत गए तो मौके की नजाकत को भांप फिर घटना की सूचना चक्रधर नगर थाने में दी गई,

पुलिस के आने पर झूलती लीना को नीचे उतारा गया तो पता चला कि उसकी जान चली गई थी तदुपरांत, युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, बताया जाता है कि लीना का कोई सुसाईड नोट बरामद नहीं हुआ, इसलिये पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त किया ताकि कॉल डिटेल्स और सोशल मीडिया खंगाला जा सके और मौत के कारणों का पता चल सकेगा..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें