होम Chhattisgarh सक्ती

पहले प्यार का झांसा देकर लुट ली आबरू और खीच ली तस्वीर,फिर करने लगा तस्वीर के सहारे ब्लैकमेल……

94

सक्ती/ पहले प्यार का झांसा देकर लुट ली आबरू और खीच ली तस्वीर,फिर तस्वीर के सहारे ब्लैकमेल कर मांगने लगा एक लाख,पीडिता जा पहुची थाने,पीडिता के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को पंहुचा दिया हवालात, दरअसल किशोर साहू निवासी ग्राम कैथा ने ने एक युवती को बीते 10 फरवरी 2022 को रात को फोन कर घर से बाहर बुलाया और उससे प्यार करता हूं और शादी करना चाहता हूं कहकर उससे शारीरिक संबंध बनाया और उसकी तस्वीर भी खीच ली, युवती के मना करने पर उसे धमकी दी कि किसी को बताने पर जान से मार देगा,

इसी बीच युवती का रिश्ता तय हो गया जिसके बाद आरोपी किशोर साहू ने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया, आरोपी ने युवती से एक लाख रुपए की मांग की नहीं देने पर उन दोनों की फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा, जब युवती ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपी ने लड़की के मंगेतर को बोल कर उसकी शादी तुड़वा दी,

आरोपी किशोर साहू की हरकतों से परेशान युवती ने हसौद थाने पहुचकर शिकायत दर्ज करा दी, युवती की शिकायत पर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी किशोर साहू को तत्काल हिरासत में ले आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें