कोरबा/ कोरबा जिले के छुरी के बस्ती में एक युवक की रक्तरंजित लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर कार्यवाही शुरू कर दी है,
मिल रही जानकारी के अनुसार जिले के कटघोरा थानांतर्गत ग्राम छुरी में 36 वर्षीय सुभाष देवांगन छुरी बस्ती का रहने वाला है और देर रात वो बस्ती में रहने वाली महिला से मिलने आया हुआ था, इसके बाद सुबह उसकी लाश उसके घर के पास मैदान पर मिली है,
युवक के सिर पर धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया है, घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले में जांच शुरू कर दी है, घटनास्थल कि कुछ ही दूरी पर युवक की बाइक मिली है साथ ही पेट्रोल से भरी एक बोतल मिली है,
पुलिस ने उस महिला से पूछताछ की जिसमें महिला ने बताया कि वो मिलने के लिए आया हुआ था, लेकिन मुझे पता नहीं आखिर कब कहां और कैसे किन परिस्थितियों में युवक की हत्या हुई है, मृतक के भाई रूपचंद देवांगन ने बताया कि उसे फोन पर जानकारी मिली की उसके भाई की हत्या हो गई है,
सूचना मिलने पर वह घटनास्थल पर पहुंचा उसने बताया कि गांव में ही रहने वाली एक महिला के साथ उसका प्रेम प्रसंग था महिला बार-बार भाई को फोन कर शादी के लिए दबाव बना रही थी, बताया ये भी जा रहा त्रिकोणीय प्रेम संबंध के कारण युवक की हत्या हुई है, फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर घटना की जांच कर रही है, मौके पर डॉग स्क्वॉड और बिलासपुर से पहुंची फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम मामले की बारीकी से जाचं कर रही है.