होम राष्ट्रीय

कथा कार्यक्रम में बिहार और UP की महिला चैन स्नेचिंग गिरोह सक्रिय,पुलिस ने चैन स्नैचिंग महिला गिरोह की सक्रिय 24 महिला सदस्यों को लिया हिरासत में……..

163

नई दिल्ली /पटना /बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर इलाके में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कथा का कार्यक्रम चल है इसमें बिहार और UP की महिला चैन स्नेचिंग गिरोह सक्रिय है, जिन्होंने कलश यात्रा के अलावा कार्यक्रम स्थल से अब तक कई महिलाओं के गले से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया है,

इस मामले में नौबतपुर पुलिस ने चैन स्नैचिंग महिला गिरोह की सक्रिय 24 महिला सदस्यों को हिरासत में लिया है, पुलिस का कहना है कि ये महिलाएं ऐसे कार्यक्रमों पर नजर रखती हैं, इसी के साथ कार्यक्रम में या बड़े मेलों में जाकर वहां की महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देती हैं, पुलिस ने इन महिलाओं को हिरासत में लेकर धारा 109 के तहत कार्रवाई की है, पुलिस आरोपी महिलाओं को पकड़कर थाने ले गई और उनसे पूछताछ कर रही है,

मामले में नौबतपुर के थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने कहा कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कलश यात्रा से लेकर अभी तक पुलिस ने चैन स्नैचिंग मामले में 24 महिलाओं को हिरासत में लिया है, इनमें से दो महिलाओं के पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है, आरोपी महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा, उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम के कार्यक्रम को लेकर सादी वर्दी में भी पुलिस बल की तैनाती की गई है इस तरह की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें