होम Chhattisgarh रायगढ़

मुख्यमंत्री ने सुरेंद्र चौधरी व उस्मान बेग व साथियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी व घरघोड़ा नगर पंचायत में विकास कार्यों के लिए राशि देने पर सहमति जताई……

88

रायगढ़/ रायगढ़ जिले के  घरघोड़ा नगर पंचायत में आए अविश्वास प्रस्ताव के जीत पश्चात धर्मजयगढ़ विधानसभा के विधायक लालजीत सिह राठिया के नेतृत्व व पर्यवेक्षक सुबोध हरितवाल , जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार के अध्यक्षता में घरघोड़ा के कांग्रेसी पार्षदों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया से मुलाक़ात कर जीत पश्चात विधायक व पार्षदों को मुख्यमंत्री व मंत्री ने मीठा खिलाकर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी,

इस अवसर पर विधायक लालजीत राठिया द्वारा सुरेंद्र चौधरी व उस्मान बेग व पार्षदों के माँग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री शिव डहरिया से 25 करोड़ के कार्य घरघोड़ा में कराने की माँग की, जिसमे ये कार्य किये जायेंगे ,कारगिल चौक से बाइपास चौक तक गौरव पथ निर्माण कार्य हेतु 8 करोड़ रुपये, शासकीय हॉस्पिटल से एनटीपीसी ऑफिस, जय स्तंभ कारगिल चौक होते हाईस्कूल चौक तक डीवाईडर निर्माण व लाइट पोल सहित निर्माण कार्य हेतु 3 करोड़ रुपये, बगमुड़ा तालाब के पुनरोद्धार, गहरीकरन, सौंदरियकरण कार्य हेतु दो करोड़ रुपये ,घरघोड़ा में डेली व साप्ताहिक सुपर मार्केट का निर्माण हेतु 1 करोड़, बस स्टैंड का रेनेवेशन, यात्री प्रतीक्षालय निर्माण कार्य हेतु 50 लाख, माता मंदिर पास शेड निर्माण व सौंदरीयकरण 30 लाख रुपये, वार्ड 9 स्थित भवानी तालाब, वार्ड 3/4 स्थित भोटूमुड़ा तालाब, वार्ड 5 स्थित रक्सामुड़ा तालाब, वार्ड 1 स्थित कस्सिया तालाब, वार्ड 14 स्थित मुरली तालाब , 12 स्थित बैगामुड़ा तालाब पुनरोद्धार, गहरीकरन, सौंदरियकरण हेतु 1.5 करोड़ ,मंगल भवन हेतु 75 लाख ,समस्त वार्डों में सड़क नाली हेतु 2 करोड़ कार्य है, जिसपर मुख्यमंत्री व मंत्री ने इस कार्यो पर सहमति जताते हुए इसे जल्द पूरी करने की घोषणा की और विशेष रूप से सुरेंद्र चौधरी व उस्मान बेग को सभी नेताओ ने बधाई दिया,


इस अवसर पर सुरेंद्र चौधरी, उस्मान बेग, अशोक पंडा, कैलाश गुप्ता, सत्यजीत शर्मा, सत्पुरुष महर्षि, शिवनाथ राठिया, पुरसोतम उराव, सुशील खण्डे, सरोज एक्का, धनेश्वर साहू, कनक पैंकरा, नन्ही यादव, राजन श्रीवास समेत घरघोड़ा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित रहे,,,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें