होम मध्यप्रदेश

नाव में नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म,5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार……….

165

मध्यप्रदेश / मध्यप्रदेश की चित्रकूट से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहाँ मंदाकिनी के भरत घाट में बीती रात वहशी दरिंदों ने नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है दरअसल आरोपियों ने एक प्रेमी जोड़े को भरत घाट पर योन संबंध बनाते देख लिया और उनका अश्लील वीडियो बना लिया था,परिजनों की रिपोर्ट पर नयागांव पुलिस ने नाबालिग के प्रेमी सहित सामूहिक बलात्कार के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,

मिली जानकारी के अनुसार सतना के बरौंधा थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग किशोरी मां के साथ इलाज कराने चित्रकूट आई थी. इलाज में रात हो जाने से माँ अपने परिचित बांदा निवासी युवक मनोज यादव के पास छोड़कर वापस अपने गांव लौट गई थी, युवक मनोज यादव नाबालिग किशोरी का प्रेमी था मनोज यादव नाबालिग किशोरी को रात में भरत घाट घुमाने ले गया जहाँ मौके का फायदा उठाते हुए मनोज नाबालिग से शारीरिक संबंध बना रहा था,

तभी 5 युवक मौके पर आ धमके और दोनों की अश्लील हालात का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात पर ब्लैकमेल करने लगे दोनों को पकड़कर दो अलग-अलग नावों में बिठाकर अपने साथ ले गए. नाव से नाबालिग किशोरी को बीच धार में ले जाकर पांचों आरोपियों ने बारी बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया.

दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने दोनों को वापस भरत घाट में छोड़ दिया आरोपियों के चंगुल से छूटते ही नाबालिग किशोरी अपने साथी युवक के साथ नयागांव थाना पहुंची और पूरा घटनाक्रम पुलिस को बता दिया,चित्रकूट एसडीओपी आशीष जैन ने मामले की गंभीरता समझते हुए फौरन एक टीम गठित की और महज 3 घंटे के भीतर पुलिस टीम ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया,

वहसी दरिंदो के नाम चित्रकूट निवासी विनोद निषाद, कर्वी निवासी राम गोपाल, चित्रकूट निवासी मोहित निषाद उर्फ गोलू, सीतापुर निवासी पंकज जोशी उर्फ रम्मत, चित्रकूट निवासी संतोष कुशवाहा उर्फ बच्चू बताए जा रहे हैं,पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376, 376 D, 506, पास्को एक्ट की धारा 3/4,5/6 व 305 SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है …

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें