होम Chhattisgarh रायगढ़

नदी किनारे चल रही थी अवैध कच्ची शराब डीस्लरी,पुलिस ने दबिश देकर 4 अवैध शराब भट्ठियों को तोड़ा, मौके पर 30 बोरे महुआ पास का किया गया नष्टीकरण……….

90

रायगढ़ / नदी किनारे चल रही थी अवैध कच्ची शराब डीस्लरी,पुलिस ने दबिश देकर 4 अवैध शराब भट्ठियों को तोड़ा, मौके पर 30 बोरे महुआ पास का किया गया नष्टीकरण,दरअसल अनेकों प्रकार के नशे का गढ़ बनाते जा रहें रायगढ़ शहर के निचले मोहल्ले या गाव में चले जाइये आपको नव निहाल तक नशे (गांजा, शराब या मेडिकल नशा) के आगोश में मिल जायेंगे, वैसे कभी कभी जिला पुलिस समय निकलकर इन पर अंकुश लगाने का प्रयास करती रहती है,वरना जिले का जिम्मेदार विभाग तो अपने में ही मगन दिखता है ,

इसी कड़ी में चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम रेगड़ा के जंगल नदी किनारे कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से शराब भट्ठियों पर महुआ शराब तैयार किया जा रहा है, सूचना पर थाना प्रभारी तत्काल पेट्रोलिंग के आरक्षक अभय यादव, चुडामणी गुप्ता और चंद्र कुमार बंजारे के साथ ग्राम रेगड़ा पहुंचे । जहां चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान की घेराबंदी कर दबिश दिया गया,

मौके से शराब बनाने वाले नदारद थे,पूरे क्षेत्र में टीआई चक्रधरनगर और स्टाफ द्वारा सर्चिंग किया गया, आसपास कोई व्यक्ति नहीं था,चक्रधरनगर टीआई और स्टाफ ने नदी किनारे बनाये गये 4 अवैध महुआ शराब भट्ठियों को तोड़कर मौके पर रखे हुये करीब 30 बोरा महुआ पास का नष्टीकरण कर शराब बनाने के पात्र को जप्त कर पंचनामा तैयार किया गया,

जिसके बाद निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को अवैध शराब बनाने पर कड़ी कार्यवाही करने सचेत किया गया है,साथ ही टीआई चक्रधरनगर द्वारा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों एवं गांव के प्रमुख व्यक्तियों को गांव में अवैध शराब एवं अन्य किसी प्रकार की अवैधानिक कृत्यों की सूचना देने कहा गया है…… 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें