होम Chhattisgarh रायगढ़

40 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार,तराईमाल में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर पूंजीपथरा पुलिस की त्वरित कार्यवाई……

60

रायगढ़ / 40 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार,तराईमाल में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर पूंजीपथरा पुलिस की त्वरित कार्यवाई, थाना पूंजीपथरा प्रभारी जितेंद्र एसैया को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तराईमाल में रहने वाला मदन उरांव घर पर अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है,

सूचना की तस्दीकी तथा कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी के निर्देशन पर थाने से एसआई सेमसोन मिंज के हमराह स्टाफ कार्यवाही के लिए ग्राम तराईमाल रवाना हुए, जहां संदेही को तलब कर शराब बिक्री के संबंध में पूछताछ किए जाने पर मदन उरांव अवैध रूप से शराब बिक्री करना कबूल कर घर के रसोई कक्ष से 15-15 लीटर जरकिन और 2-2 लीटर वाली प्लास्टिक बोतल में भरी हुई महुआ शराब लाकर पेश किया,

आरोपी मदन उरांव पिता स्वर्गीय धोबाराम उरांव उम्र 32 वर्ष निवासी तराईमाल गोदामपारा, थाना पूंजीपथरा के कब्जे से कुल 40 लीटर महुआ शराब कीमत 4000/- का जप्त कर आरोपी पर 34( 2),59 (क) के तहत थाना पूँजीपथरा में कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें