होम Chhattisgarh दुर्ग

जिस थाने में रहे प्रभारी, वहीं दुष्कर्म के मामले में हुए गिरफ्तार–

117

दुर्ग / जिस थाने में रहे प्रभारी, वहीं दुष्कर्म के मामले में हुए गिरफ्तार ,महिला की शिकायत पर अमलेश्वर पुलिस ने किया कार्यवाही, दरअसल दुर्ग जिले में विशेष शाखा ( डीएसबी ) के प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र यादव को अमलेश्वर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर भिलाई तीन न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल रवाना कर दिया गया,

अमलेश्वर थाने के पीछे कालोनी की रहवासी महिला ने दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर आनंद छाबडा को अपने साथ हुई आपबीती की लिखित शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की, आईजी ने शिकायत पत्र की जांच के लिए दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर को अधिकृत किया जांच के उपरांत दुर्ग कोतवाली थाने में सुन्य पर अपराध दर्ज कर केस डायरी अमलेश्वर थाने को भेज दी गई,

आपको बता दे कि गुरुवार को ही पुलिस ने इस्पेक्टर राजेंद्र यादव को हिरासत में ले लिया इस दौरान उनके वकीलों में जमानत का भी आवेदन लगाया, जिसे न्यायालय में निरस्त करते हुए जेल भेजने का आदेश दे दिया,निरीक्षक ने दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना में बतौर प्रभारी अपनी पदस्थापना के दौरान महिला से अनाचार किया था,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें