होम Chhattisgarh बलरामपुर

गरज चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली ,बिजली की चपेट में आने से पशुओं की हो गई मौत–

120

बलरामपुर / प्रदेश मैं मौसम ने अचानक करवट बदली और अचानक से कई जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसके जन व पशु चपेट में आने से पशुओं की मौत हो गई, इसी कड़ी में बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत कोरंधा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजूरी के आश्रित ग्राम पुरी पानी में केश्वर पिता गरजू के चार भैंस की मौत आकाशी बिजली गिरने से हो गई,

गांव के लोगों को सूचना मिलने पर पंचों के बीच घटनास्थल पर जाकर पंचनामा किया गया,इस हादसे के बाद ऐसी पालक के घर में मातम पसर गया,किसान की असली जमा पूंजी उनके पशु ही होते हैं खासतौर पर छत्तीसगढ़ में खेती-किसानी से अतिरिक्त आमदनी कमाने के लिए कई गांव में गाय भैंस बकरी जैसे दुधारू पशु पालने का चलन है,

इन से मिले दूध उत्पादन से किसान परिवार की आजीविका चलती है लेकिन कभी-कभी पशुओं की आकस्मिक मौत के चलते पशुपालक किसानों को नुकसान हो जाता है,महंगाई के दौर में जब मवेशियों के दाम भी बढ़ गए हैं,तो ऐसे में अच्छी नस्ल का पशु भी खरीदना मुश्किल हो जाता है इसी वजह से केंद्र और राज्य सरकार मिलकर पशुधन बीमा योजना जैसी स्कीम चला रही है,

राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत आने वाले पशुधन बीमा योजना के तहत 25 से लेकर 300/- रूपये में अपने पशुओं का बीमा करवा सकते हैं,इस बीच दुधारू पशु के आकस्मिक मौत हो जाए, तो सरकार द्वारा 88000/- रुपये तक का मुआवजा देती है,

इन दिनों पशुओं पर जानलेवा संक्रमण के बीच दुधारू पशुओं का बीमा करवाने के लिए यह शानदार स्कीम है, और यदि जिन पशुओं का बीमा नहीं हुआ है उन्हें छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व विभाग के द्वारा प्रति पशु 30000/- रुपये के मुआवजे का प्रावधान है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें