होम Chhattisgarh कोरबा

पत्नी ने खाना परोसने से इंकार तो गुस्साए पति ने उसे पहुचा दिया यमलोक–

73

कोरबा /पत्नी ने खाना परोसने से इंकार कर दिया तो आक्रोशित पति ने ऐसी दी सजा कि जिसने भी सुना दंग रह गया पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा की सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत नर्सरी पारा कोहडिया में योगेंद्र श्रीवास अपनी पत्नी मंजीता श्रीवास और दो बच्चों के साथ निवास करता है। 38 वर्षीय योगेंद्र एक निजी अस्पताल में बतौर कंपाउंडर कार्यरत था,

प्रतिदिन की तरह बीते शनिवार की शाम करीब 8:30 बजे योगेंद्र अस्पताल से घर पहुंचा उसने थोड़ी देर बाद पत्नी से खाना परोसने के ले कहा पत्नी मंजीता श्रीवास ने खाना परोसने से इनकार कर दिया, इस के बाद पति पत्नी में विवाद शुरू हो गया विवाद बढ़ने पर योगेंद्र ने घर पर रखे कुल्हाड़ी से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए इस हमले में मंजीता खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई,

घटना के दौरान मृतिका की दस वर्षीय पुत्री और आठ वर्षीय पुत्र मौके पर ही मौजूद थे वे पिता की करतूत और मां की हालत देख बुरी तरह घबरा गए बच्चों ने आसपास के लोगों को मां की हत्या की बात बताई। कुछ देर बाद आरोपी योगेन्द्र ने घटना की सूचना पुलिस को दी,हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर का पहुंची पुलिस ने रात अधिक हो जाने के कारण मकान को सील कर दिया, मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है,,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें