होम Chhattisgarh रायगढ़

ग्रामीण इलाकों में बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर थानेदार ने ली कोटवारों की बैठक,41 गांव के कोटवार हुवे शामिल……..

123

रायगढ़ /ग्रामीण इलाकों में बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर थानेदार ने ली कोटवारों की बैठक,41 गांव के कोटवार हुवे शामिल,दरअसल रायगढ़ जिले में बेहतर पोलिसिंग व कानून व्यवस्था को लेकर चक्रधरनगर थानेदार प्रशांत राव ने कोटवारों की बैठक ली,जिसमे थाना क्षेत्र के सभी ग्राम कोटवार उपस्थित हुए,

थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित आये कोटवारों को मीटिंग लेने का प्रयोजन बताते हुये, उन्हें निरंतर थाना में उपस्थिति के लिये बताया गया ,टीआई प्रशांत राव अहेर के द्वारा कोटवारों से कहा गया कि पुलिस और ग्राम कोटवार तथा गांव के प्रमुख व्यक्ति के बीच आपसी संबंध अच्छे हो तो गांव के कई छोटी-बड़ी समस्याओं का सामाधान किया जा सकता है, वरिष्ठ कार्यालयों तक गांव की समस्या पहुंचाई जा सकती है,

थाना प्रभारी द्वारा कोटवारों को उनके बीट पुलिसकर्मी और थाने से निरंतर संपर्क में रहने बताया गया तथा पुलिस-कोटवार ह्वाट्सएप ग्रुप में भी कोई भी आवश्यक जानकारी हो तो शेयर करने प्रेरित किये,थाना प्रभारी ने गांव में चोरी, मारपीट, दुर्घटना, या अन्य किसी भी प्रकार के अपराधों की तुरंत से तुरंत सूचना देना व पुलिस के साथ ग्रामों की सुरक्षा व्यवस्था में मदद करने कहा गया,साथ ही उन्हें गांव में बाहर से आने वाले मुसाफिरों, घूमन्तु प्रकृति के लोगों का डिटेल रखने हेतु कहा गया,इस बैठक से ग्राम कोटवारों में अपने काम के प्रति नया उत्साह देखने को मिला,,,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें