होम राष्ट्रीय

12 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म,नाबालिग समेत दो गिरफ्तार–

85

नई दिल्ली /12 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है,आरोपित लड़की को बहलाकर देवली गांव में स्थित एक मकान में ले गए और मकान में उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसे रात भर मकान में रखा और सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया,

मामले में तिगड़ी थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर एक नाबालिग समेत दो आरोपितों को पकड़ा है,नाबालिग की उम्र 15 वर्ष है, वहीं दूसरे आरोपित की पहचान नाबालिग के मामा मो. साजिद के रूप में हुई है,वह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का मूल निवासी है,

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तिगड़ी में रहने वाली एक महिला ने 12 अप्रैल को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 12 वर्षीय बेटी 10 अप्रैल से गायब है, अपहरण का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की तो जांच के दौरान पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया,

मेडिकल जांच के दौरान पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है,लड़की का बयान कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया गया,पीड़िता के बयान के अनुसार, वह अपनी सहेली के नाबालिग भाई(15) से बाजार में 10 अप्रैल को मिली थी,भाई बहाने से लड़की को देवली गांव में एक मकान में ले गया,इसके बाद उसने मकान में पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया,इसके बाद नाबालिग का मामा मो. साजिद उर्फ रोहित वहां आ गया और उसने भी लड़की के साथ दुष्कर्म किया,

तिगड़ी थाना पुलिस ने एफआईआर में सामूहिक दुष्कर्म, बंधक बनाने व पॉक्सो आदि की धाराएं जोड़कर इंस्पेक्टर सुमित कुमार व इंस्पेक्टर दीपक दहिया की देखरेख में जांच शुरू की,पुलिस ने आसपास की जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली,जिसके बाद टीम ने मो. साजिद को गिरफ्तार कर लिया साजिद से पूछताछ के बाद सहेली के नाबालिग भाई को भी पकड़ लिया गया,

मोबाइल फोन की लोकेशन से दबोचे गए आरोपित– पुलिस टीम को जांच में पता लगा कि आरोपितों ने वारदात को अंजाम देने के लिए नया सिम लिया था,मो. साजिद ने इस सिम को पुराने मोबाइल में लगा लिया था, पुलिस ने मोबाइल की आइएमईआइ पता कर उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली, लोकेशन देवली गांव में मिली इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को पकड़ लिया,मो. साजिद को गिरफ्तार कर अब आगे की कार्यवाई जारी है…..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें