होम Chhattisgarh रायगढ़

मातृ शक्ति का आगे बढ़ना समाज के लिए सकारात्मक है-रामचंद्र

75


रायगढ़ /ताइक्वांडो में राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं का हुआ सम्मान,जिले से ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं का सम्मान समारोह रायगढ़ क्लब में आयोजित किया गया। ताइक्वांडो टीम के कोच विकास और लता श्रीवास ने बताया कि काफी समय बाद ताइक्वांडो प्रतियोगिता में युवा पीढ़ी ने राजस्थान के कोटा जाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

इसी के लिए सम्मान समारोह रायगढ़ क्लब में आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित मुख्य अतिथि रामचंद्र शर्मा ने कहा कि मातृ शक्ति के आगे बढ़ने पर समाज और देश आगे बढ़ता है। इस तरह से प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतना पूरे जिले के लिए उपलब्धि की बात है।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध अधिवक्ता संजय दास, रोटी बैंक के संचालक अरुण उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने शानदार नृत्य भी प्रस्तुत किया, ताइक्वांडो खेल का प्रर्दशन भी किया। याशिका पटेल गोल्ड मेडल, गुलाल राठौर सिल्वर मेडल आदि विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंत में कोच विकास ने आभार व्यक्त किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें