होम Chhattisgarh दुर्ग

तालाब में तैरती मिली आरक्षक की लाश, एसपी कार्यालय दुर्ग में था पदस्थ………

103

दुर्ग / दुर्ग जिले में एक पुलिस अरक्षक की लाश तालाब में तैरती हुई मिली है,लाश दो दिन पूरानी हो जाने से काफी सड़ गई थी, उसके पास मिले आईकार्ड से उसकी पहचान अक्षय कुमार नागरे के रूप में हुई है,आरक्षक की मौत हत्या या कोई अन्य कारण पता लगाने के लिए पद्मनाभपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है,


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के पद्मनाभपुर पुलिस लाइन के पीछे स्थित तालाब में किसी ने एक युवक की लाश तैरते हुएदेखि गई ,जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई ,पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया और पुलिस ने शव की जांच की तो जेब से पुलिस विभाग का आई कार्ड मिला,

आई कार्ड से मृतक की पहचान आरक्षक 0894 अक्षय कुमार नागरे के रूप में हुई जोकि दुर्ग एसपी कार्यालय में पदस्थ था, आरक्षक की मौत कैसे हुई ? उसका शव तालाब में कैसे आया ? इन सब सवालों का जवाब जानने के लिए पुलिस आरक्षक के पास मिले मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है,साथ उसके परिजनों और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है,


पीएम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा मौत का कारण– दुर्ग पुलिस का कहना है कि उन्होंने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए दुर्ग जिला अस्पताल गया है,पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि आरक्षक की मौत कैसे हुई,उसकी हत्या करके तालाब में फेंका गया या किसी और कारण से उसकी मौत हुई,फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच करने में जुटी हुई है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें