रायगढ़/ बेमेतरा जिले के साजा में हुई घटना का शिव सेना पुरजोर विरोध करती है और कल सोमवार को शहर बंद का पूर्ण समर्थन शिव सेना द्वारा किया गया है। शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि लगातार हिंदुओ पर हमले हो रहे है और शासन मूकदर्शक बनी बैठी है।
इसकी हम घोर निंदा करते है। वही कल नगर बंद के आव्हान का शिव सेना समर्थन करती है और सभी व्यापारी बन्धुओ से अपील है कि प्रदेश में लागातर हिंदुओ पर हो रहे हमलों के प्रतिकार स्वरूप अपने संस्थान बंद कर आप सभी समर्थन करे।