होम Chhattisgarh कोरबा

सट्टा खेलाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की कड़ी कार्यवाई,आरोपी के कब्जे से एक नग मोबाईल, लाखों की सट्टा पट्टी सहित 30,000/- रूपये नगद जप्त……..

92

कोरबा /सट्टा खेलाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की कड़ी कार्यवाई,आरोपी के कब्जे से एक नग मोबाईल, लाखों की सट्टा पट्टी सहित 30,000/- रूपये नगद जप्त, दरअसल कोतवाली पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि दुरपा रोड निवासी फरहाद अली उर्फ बाबू नामक युवक लोगों से पैसा लेकर मोबाईल के माध्यम से अवैध रूप से सट्टा खेलवा रहा रहा कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया,

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा एंव नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल टीम के द्वारा दुरपा रोड कोरबा पहुंचे जहां फरहाद अली पिता शहादत अली, उम्र 26 वर्ष, निवासी दुरपा रोड कोरबा का अपने जनरल दुकान के पास लोगों से पैसा लेकर मोबाईल के माध्यम से सट्टा खेलाते हुये मिला,

पुलिस पार्टी को देखकर सट्टा खेलने वाले भाग गये फरहाद अली के कब्जे से एक एंड्रायड मोबाईल जिसके वाट्सअप में सट्टा पट्टी लिखा मिला तथा उसके कब्जे से सट्टा पट्टी की नगदी रकम 30,000/- रूपये मिला, आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपी के विरूद्ध धारा-6 जुआ अधिनियम के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है,
उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी के नेतृत्व में स.उ.नि. राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक चक्रधर राठौर, प्र. आर. लक्ष्मीकांत खरसन, आरक्षक नवरतन सिदार, आरक्षक दिनेश श्याम व आरक्षक डेमन ओगरे की सक्रिय भूमिका रही,,,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें