रायगढ़ /रायगढ़ शहर में हो रही सिलसिलेवार चोरी के मामले में पुलिस ने खानाबदोशों के एक गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जड़ी बूटी व शहद बेचने के नाम पर इस गिरोह के सदस्य गलियों में रेकी करते घूमते थे व रात को घटना को अंजाम देते थे। बताया जा रहा है कि ये खानाबदोश मूलतः झारखण्ड क्षेत्र के है और वर्तमान में कोतरलिया रेलवे स्टेशन के पास डेरा बना कर रह रहे थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के सामान के अलावा देसी कट्टा भी जब्त किया है। एक आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।
इस मामले में एसपी सदानंद कुमार ने प्रेस को बताया कि पिछले कुछ दिनों से रायगढ़ शहर के जुट मिल, चक्रधर नगर व कोतरा रोड थाना क्षेत्र में लगातार चोरियों की वारदात हो रही थी। इस पर थानों के साथ ही सायबर सेल की संयुक्त टीम पतासाजी के लिए लगाई गई थी। आरोपियों के चोरी करने के तरीके व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की गई।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदेहियों की पतासाजी करने पर जानकारी मिली के ये लोग कोतरलिया रेलवे स्टेशन के पास डेरा बना कर रह रहे है। पुलिस ने इन खानाबदोशों के डेरे पर दबिश दे कर चार आरोपी किशन खैरवार, राजकुमार खैरवार, चिड़ीमार खैरवार व बिरंन खैरवार को हिरासत में लिया और पूछताछ करने पर उन्होंने मूलतः झारखण्ड के पलामू क्षेत्र का होना बताया।
वही आरोपियो ने चोरी करने की बात कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वे खानाबदोश है और जड़ी बूटी व नकली शहद बना कर बेचने निकलते है। इसके अलावा वे गले मे रस्सी डाल कर अपने आप को गौ हत्या का दोषी बताते हुए दान मांगते गलियों में घूमते है,
इस दौरान वे रेकी कर कौन सा घर बंद रहता है इसकी जानकारी जुटाते है और रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते है, पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के जेवरात, 2 लाख 36 हज़ार नगद सहित एक देसी कट्टा भी जब्त किया है बताया जा रहा है कि इनका एक साथी रामु खैरवार व उसकी पत्नी फरार हो गयी थी जिसकी पतासाजी की जा रही है,
उपरोक्त कार्यवाई में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर, थाना प्रभारी जूटमिल राम किंकर यादव, सउनि शशिदेव भोई, प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, श्याम देव साहू के साथ सायबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर, प्रदीप गहलोत, महिला आरक्षक रेणु सिंह मंडावी, आरक्षक महेश पंडा, पुष्पेन्द्र जाटवर, धनंजय कश्यप, नंद कुमार पैंकरा, प्रताप बेहरा, विकास प्रधान, मुकेश यादव, सुरेश सिदार, पुष्पेन्द्र मराठा, राजेश खांडे, प्रमोद सागर और महिला आरक्षक मेनका चौहान की सराहनीय भूमिका रही है…….