बिलासपुर / यु तो “आईपीएल मैच” शुरू होते ही जिला सहित पुरे प्रदेश में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा शुरू हो जाता है,जिसमे कार्यवाई के नाम पर छुटपुट ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लिखने वालों को पकड़ कर छोटी मोटी कार्यवाई कर आपना पीठ थपथपा ले रही है,पर अभी तक किसी भी बड़े खाईवाल तक पुलिस के हाथ नहीं पहुचा पाए है,
इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में अवैध रूप से ऑनलाईन सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु चलाया जा रहा अभियान में सतबहिनिया मंदिर के पास देवरीखुर्द में कन्हैया लाल पंजवानी पंजाब विरुद्ध राजस्थान आईपीएल मैच में मोबाईल के माध्यम से ऑनलाईन जुआ खिला रहा है की सूचना पर मौके पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से 01 नग वीवो मोबाईल व नगदी रकम 3000/- रूपये जप्त किया गया है,
आरोपी के विरूद्ध 7 छत्तीसगढ़ जुआ ( प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया है, पुलिस के द्वारा लगातार सट्टा खेलने और खिलाने वालों की धरपकड़ की जा रही है, आश्चर्य इस बात का है कि अब तक जितने भी सट्टा से संबंधित लोग पुलिस की गिरफ्त में आए हैं वे सभी इस दलदल की सिर्फ छोटी मछलियाँ है ,और बड़े मगरमच्छ अभी भी पुलिस के जाल से बाहर अपना खेल जारी रखा हुआ है……