दुर्ग /नाबालिग साली से दुष्कर्म करने वाला आरोपी नेमु साहू को पुलिस ने रिपोर्ट के चंद घण्टों में गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया,दरअसल थाना पद्मनाभपुर में नाबालिग पीडिता अपने घर में अकेली थी और इनका जीजा आरोपी नेमु साहू उसके घर आया था रात्रि में खाना खाकर अलग अलग कमरे सो रहे थे,
की अचानक रात्रि में आरोपी नेमु साहू पीड़िता के कमरे में जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया,पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. श्री अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के निर्देशन मे थाना प्रभारी राजीव तिवारी की पुलिस टीम ने आरोपी को चंद घण्टों में ही को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया,