होम Chhattisgarh सारंगढ़ /बिलाईगढ़

बेकाबू डम्फर ने नहाने जा रही लड़कियों को कुचला दो की मौत चार घायल,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम पुलिस के आलाधिकारी मौके पर…..

119

रायगढ़ /सारंगढ़ /बिलाईगढ़ / बेकाबू डम्फर ने नहाने जा रही लड़कियों को कुचला दो की मौत चार घायल,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम पुलिस के आलाधिकारी मौके पर,दरअसल सारंगढ़ /बिलाईगढ़ जिले के ग्राम बाटाऊपाली में एक तेज रफ़्तार बेकाबू डम्फर ने तालाब नहाने जा रही छह लड़कियों को कुचल दिया जिससे दो की मौत चार घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है,

मिल रही जानकारी के अनुसार सारंगढ़ सरायपाली हाईवे पर ग्राम बाटाऊपाली में एक तेज रफ़्तार बेकाबू डम्फर ने तालाब नहाने जा रही सिदार पारा की छह लड़कियों को कुचल दिया जिससे दो की मौत चार घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है,

डंफर की चपेट में आए बच्चियों में राखी सिदार (17 वर्ष), कविता सिदार (10 वर्ष), अंजू सिदार (16 वर्ष), भारती सिदार (11 वर्ष), डिंकी सिदार (10 वर्ष), अंतरा सिदार (13 वर्ष) है। स्थानीय आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया है और लोगो में जमकर गुस्सा देखा जा रहा है, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुचकर घायलों को अस्पताल भेजकर आगे की कार्यवाई में जुट गई है…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें