रायगढ़ / त्यौहारों के मद्देनजर शहर में पुलिस ने बढाई चौकसी,एडिशनल एसपी और सीएसपी किये शहर में पैदल पेट्रोलिंग,अव्यवस्थित दुकानदारों को व्यवस्था बनाने की दिये हिदायत, दरअसल कल से नवरात प्रारंभ होने जा रहा है , इस दौरान शहर में कई सामाजिक संगठनों के विविध कार्यक्रम प्रस्तावित हैं ,
जिसे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा पुलिस अधिकारियों को विजुअल पेट्रोलिंग के साथ शहर में पाइंट ड्यूटी बढाकर शाम के समय सभी एरिया में पैदल गश्त कराने का निर्देश दिया गया है । निर्देशों के पालन में व्यवस्था की जांच पर आज शाम एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा एवं सीएसपी श्री अभिनव उपाध्याय स्वयं शहर के प्रमुख चौंक-चौराहों में कोतवाली पुलिस के साथ फुट पेट्रोलिंग किया गया,
पुलिस अधिकारियों के साथ एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा भी मौजूद थे। पेट्रोलिंग दौरान सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल रखे एवं अव्यवस्थित दुकानों, बेतरतीब पार्किंग को देखकर अधिकारियों द्वारा प्रतिष्ठान संचालक को सड़क पर से सामान हटाने तथा यातायात व्यवस्थित करने के निर्देश दिया गया है,वहीं यातायात पुलिस भी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कर सड़क पर खड़ी वाहनों पर लगातार चालानी कार्यवाही की जा रही है,