दंतेवाड़ा./दंतेवाडा के 231 बटालियन जावंगा गीदम में अचानक हुई तेज बारिश तूफान व ओलावृष्टि के कारण जवानों का बैरक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जहाँ बैरक की सीट तेज हवा पानी से उड़ गई वही बैरक में रह रहे 4 जवान इसकी चपेट में आकर घायल हो गए, जिनमे 1 जवान को बांए कंधे में अधिक चोट पहुंची है,
दरअसल प्रदेश में अचानक बदले मौषम के कारण जिले में हो रही तेज बारिश के चलते 231 बटालियन मुख्यालय जावंगा गीदम में तेज बारिश तूफान और ओलावृष्टि के कारण जवानों का बैरक, बाथरूम, मैस स्टोर क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसमे बैरक में रह रहे 4 जवानों को चोट आई है वहीं 1 जवान को कंधे में गंभीर चोट पहुंची है. जिसे जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में इलाज के लिए भेजा गया है,