होम Chhattisgarh रायगढ़

अच्छी खबर;-बुजुर्ग महिला की विश्वास को कोतवाल ने रखा कायम, भेंट की सीलिंग फैन…

105

रायगढ़/ बुजुर्ग महिला की विस्वास को कोतवाल ने रखा कायम, भेंट की सीलिंग फैन, दरअसलआज सुबह थाना कोतवाली में ईशानगर में रहने वाली 80 वर्षीया महिला श्रीमती चोंहाती बेक थाने आकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को बड़े साहब से मिलने आई हूं कहकर बताई,

थाने के दिवस अधिकारी और पुलिसकर्मियों में वृद्ध महिला से उसकी शिकायत, रिपोर्ट के संबंध में पूछताछ किये तो महिला ने बयाता कि वो निराश्रित है और शहर के ईशानगर में अल्बेस्टर के घर पर रहती है,और अपने घर पर लगाने के लिए बड़े साहब से पंखा माँगने आई हूं,

जिन्हें पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे से भेंट कराएं और बुजुर्ग महिला के आने के आशय बताए, महिला की बातें सुन कुछ समय के लिए थाना प्रभारी भी आश्चर्य में थे,और उन्होंने जब महिला से पूछे कि कौन बताया बड़े साहब पंखा देंगे,

तब बुजुर्ग महिला बड़े भोलेपन से कहने लगी कि उसने पुलिस वालों को जरूरतमंदों की मदद करते देखा है इसलिए वह भी अपने इलाके के पुलिस साहब के पास पंखा की आस लेकर आई है,थाना प्रभारी मुस्कुराये उसके विश्वास को बनाये रखने अपने जेब से रूपये निकाल कर कांस्टेबल से एक सिलिंग फैन मंगाए और अपने हाथों से महिला को दिया और एक कर्मचारी महिला के घर फैन लगवाने के लिये भेजकर महिला के घर सीलिंग फैन लगवाया, वही मन मुताबिक पंखा पाकर बुजुर्ग महिला ने कोतवाल को आशीर्वाद दिया...

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें