होम राष्ट्रीय

रुपयों के खातिर नाबालिग की अधेड़ से शादी,पुलिस ने दोनों पक्षों को बनाया आरोपी……

78

नई दिल्ली / राजस्थान के जोधपुर जिले से एक चौकाने वाली खबर है यहाँ एक परिवार ने पांच लाख रुपयों के लिए अपनी ही बेटी को बेच दिया,रुपयों के लालच में इन्होने पंद्रह साल की बेटी की शादी उससे तीस साल बड़े आदमी से कराने जा पहुंचे, लेकिन इस बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी और मामला थाने तक जा पहुंचा, पुलिस अब परिजनों और शादी करने वाले दूल्हे को अरेस्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है,

दरअसल दो बहनें जिनमें एक की उम्र 18 साल से ज्यादा और दूसरी की उम्र करीब पंद्रह साल है, दोनो अपने मौसा और मौसी के पास जोधपुर में रह रही हैं, मौसा और मौसी ने बीकानेर के पाचौड़ी में रहने वाले किशन सिंह से बड़ी बेटी की शादी तय कर दी,शादी के लिए 45वर्षीय किशन सिंह से इसके लिए 5 लाख रुपए लिए गए,

लेकिन शादी से एन पहले बड़ी बहन ने शादी से इंकार कर दिया ऐसे में परिवार वालों ने छोटी को शादी के लिए राजी कर लिया और उसकी शादी किशन सिंह से करा दी, जोधपुर से चंद लोग और मेहमान बीकानेर के पाचौडी गए और वहां पर गुपचुप शादी करा आए,

लेकिन इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी, बीकानेर पुलिस से जोधपुर पुलिस को सूचना मिली और उसके बाद बाल सरंक्षण आयोग तक मामला पहुंच गया और किशोरी को बरामद कर लिया गया, अब पुलिस कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में लग गई हैं,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें