होम Chhattisgarh

चिकन बनाने से इंकार करना पत्नी को पड़ गया भारी,गुस्साए पति ने मार-मार कर कर दिया अधमरा,घायल पत्नी की अस्पताल में इलाज जारी….

146

नई दिल्ली / महाराष्ट्र / चिकन बनाने से इंकार करना पत्नी को पड़ गया भारी,गुस्साए पति ने पत्नी को मार-मार कर करदिया अधमरा,घायल पत्नी की अस्पताल में इलाज जारी, वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है,


दरसअल, घटना महाराष्ट्र के चंद्रपुर की है जहाँ में होली के दिन यहां का रहने वाला युवक बाजार से चिकन लेकर आया और घर आकर उसने पत्नी से कहा कि चिकन बना दे, मगर पत्नी ने पति से कहा कि खाना बनकर तैयार हो चुका है अभी चिकन नहीं बना सकती शाम को बना दूंगी,


पत्नी का चिकन बनाने से मना करना पति को इस कदर नागवार गुजरा कि उसे इतना गुस्सा आया कि वह घर के आंगन में पड़ा डंडा लेकर आया और पत्नी की बेरहमी से मारना-पीटना शुरू कर दिया, गुस्से से पागल हो चुके पति ने पत्नी के सिर पर डंडे से कई वार किए, जिससे पत्नी के सिर में गंभीर घाव हो गया और वह लहुलुहान हो गई पति की मार से महिला का एक हाथ भी फ्रेक्चर हो गया,

जिसके बाद महिला की चीख पुकार सुनकर पहुचे लोगो ने उसे छुड़ाया और अस्पताल पहुचाया,जहाँ उसकी इलाज जारी है वही घटना की जानकारी मिलते ही पहुची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है……

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें