होम Chhattisgarh रायगढ़

गांजा तस्करी करते दो गिरफ्तार,20 किलो गांजा और स्विफ्ट कार जप्त,लैलूंगा पुलिस ने की कार्यवाई…..

98

रायगढ़ / गांजा तस्करी करते दो गिरफ्तार,20 किलो गांजा और स्विफ्ट कार जप्त,लैलूंगा पुलिस ने की कार्यवाई, दरअसल लैलूंगा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि तस्करों के ओडिशा से गांजा लेकर निकले निकलने और लैलूंगा की ओर आ रहें है,सूचना पर तत्काल कार्यवाई करते हुए पाकरगांव कटकलिया रोड पर नाकेबंदी लगाई गई और पुलिस टीम के हाथ स्विफ्ट कार में गांजा तस्करी कर रहे दो शातिर गांजा तस्कर आये हैं जिनके कब्जे से 20 किलो गांजा बरामद हुआ है,

मामले की जानकारी देते हुए लैलूंगा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा पासिंग स्विफ्ट कार में दो व्यक्ति उड़ीसा से गांजा लेकर निकले हैं जिनके लैलूंगा क्रास कर आगे बढ़ने की संभावना है,थाना प्रभारी ने सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके मार्गदर्शन पर जशपुर जिले के मुख्य मार्ग के अतिरिक्त गांव से होकर गुजरने वाले रास्तों पर अपने स्टाफ लगा कर रखा गया,

और ग्राम पाकरगांव, कटकलिया रोड पर नाकेबंदी कर रही पुलिस टीम के हाथ मुखबीर द्वारा बताया गया ओडिशा पासिंग स्विफ्ट कार ओ.आर. 02 ए.वी. 5032 आते दिखा, जिसे रोका गया और वाहन में बैठे दो व्यक्तियों को नाकेबंदी की कारण से अवगत कराकर पुलिस टीम द्वारा विधिवत वाहन की तलाशी ली गई,

वाहन के अंदर 20 पैकेट खाकी पेपर से लिपटा हुआ करीब 20 किलो गांजा कीमत करीब 2,40,000/- का मिला जिसके परिवहन के संबंध में दोनों व्यक्ति ठमेंद्र यादव और सुनील सिंह से पूछताछ करने पर कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिए और ना ही कोई वैध कागजात पेश किए,

आरोपियों द्वारा गांजे की अवैध तस्करी कर ना पाए जाने से आरोपियों से 20 किलो गांजा तथा स्विफ्ट कार कीमत 5,00,000/- जुमला कीमती 7,40,000/- की जब्ती कर आरोपी ठमेंद्र यादव पिता जेनामणी यादव उम्र 26 साल निवासी बगईझरिया थाना बागबाहर जिला जशपुर व सुनील सिंह पिता भोला सिंह राजपूत उम्र 38 साल निवासी शोभाछतरा थाना बोरिया जिला बलिया (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम बेहरा पाठ तालाब के पास झाड़सुगुड़ा (उड़ीसा) पर थाना लैलूंगा में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है,

थाना प्रभारी लैलूंगा उपनिरीक्षक आर. एस. तिवारी के नेतृत्व में कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक सोमेश गोस्वामी, जयशरण चंद्रा, आरक्षक हेलारियुस तिर्की, जॉन प्रकाश टोप्पो की अहम भूमिका रही है….

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें