होम Chhattisgarh कोरबा

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुई मौत,चलती लाईन से केबल काटने के दौरान हादसा होने की आशंका–

129

कोरबा /कोरबा जिले के रजगामार चौकी क्षेत्र में एसईसीएल बेरियर के पास जंगल के बीच एक युवक की जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई, सुबह सुबह लोगों ने युवक की लाश देखी तब पुलिस को सूचना दी,सूचना पर पहुची पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मृतक की पहचान रजगामार डीएम काॅलेनी रजगामार निवासी अजेश केंवट के रुप में हुई है,

वही आशंका व्यक्त की जा रही है कि चलती लाईन से केबल की चोरी करने के दौरान मृतक करंट की चपेट में आ गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई, फ़िलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है,


कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें