कोरबा / कोरबा के महाराणा प्रताप नगर इलाके में पिछले कुछ दिनों से गुंडागर्दी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पिछली रात को भी यहां पर इस तरह की घटना हुई जिसमें सोमेश दीवान और उसके भाई पर गुंडा तत्वों ने लाठी डंडा व अन्य सामान से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ितों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने इस सिलसिले में अपराध पंजीबद्ध किया है।
कोतवाली थाना की मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रात्रि को यह घटना हुई है। जानकारी के अनुसार सोमेश दीवान और उसके कुछ साथी एमपी नगर मुख्य मार्ग पर एक दुकान में लिट्टी चोखा खाने के लिए पहुंचे हुए थे,इसी दौरान उनके पास फोन करने वाले व्यक्ति ने लोकेशन की जानकारी ली और उसके बाद मारपीट करने वाले यहां पर पहुंच गए, जिसके बाद सोमेश और उसके भाई का सिर फोड़ दिया गया, उनके हाथों में भी गंभीर चोटें आई,
पीड़ित ने बताया कि मारपीट करने वाले अधिकांश लोगों को उसने पहचान लिया है। ऐसा लगता है कि मारपीट करने वाले हम दोनों को जान से मारने के लिए पहुंचे थे, घटना के बाद इलाके में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई और आसपास के किसी व्यक्ति ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया, कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि सोमेश की रिपोर्ट पर रजत राठौर और अन्य लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है जबकि दूसरे पक्ष ने भी मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई है,
जनवरी महीने में भी एमपी नगर मुख्य मार्ग पर लगने वाली दुकानों उसके पास रात्रि में एक घटना हुई थी जिसमें गुंडा तत्वों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था, पुलिस ने इस सिलसिले में आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया था और काफी मशक्कत के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की और फिर उनका घर से लेकर पुलिस चौकी तक जुलूस निकाला गया, इससे पहले भी कई मामलों में गुंडों का सार्वजनिक जुलूस निकालने का काम पुलिस की ओर से किया जा चुका है, इसके बाद भी गुंडों की हरकतें कम होने का नाम नहीं ले रही है…..