होम Chhattisgarh कवर्धा

बंदौरा के जंगल में संदिग्ध हालत बेहोश मिली युवती,परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म होने की जताई आशंका–

31

कवर्धा /कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में बंदौरा के जंगल में संदिग्ध हालत बेहोश मिली युवती, पिकनिक मनाने पहुचे लोगो ने देखा और तत्काल इसकी सुचना पुलिस को दी,पुलिस ने युवती को पंडरिया सामुदायिक अस्पताल में कराया भर्ती,

युवती के गले और शरीर में कई जगह है चोट के निशान वही अभी युवती की हालत नाजुक बनी हुई है,वही परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म होने की आशंका जताई है, पुलिस पीडिता के होश में आने का कर रही है इंतजार,युवती के बयान के बाद ही होगा मामले का खुलासा,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर