होम Chhattisgarh रायगढ़

क्षमता से अधिक सवारी होने के कारण अनियंत्रित होकर पलटा तेज रफ्तार टाटा गोल्ड वाहन,वाहन में सवार ग्रामीण हुए घायल–

33

रायगढ़/ तेज रफ्तार टाटा गोल्ड (छोटा हाथी) वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सवार 15 ग्रामीण घायल हो गए। हादसे में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है,,,मिली जानकारी के अनुसार मुड़ागांव और पत्थलगांव थाना क्षेत्र के 18-20 ग्रामीण महिलाएं और पुरुष बस से धरमजयगढ़ पहुंचे थे,

यहां से उन्हें ओंगना गांव में मूंगफली तोडऩे के लिए जाना था, इसके लिए उन्होंने एक टाटा गोल्ड वाहन किराए पर लिया, वाहन को 50 वर्षीय श्याम लाल सारथी चला रहा था, जैसे ही वाहन धरमजयगढ़-रायगढ़ रोड पर स्थित धान मंडी के पास पहुंचा, ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गई,

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई वाहन में सवार 15 लोग मामूली रूप में घायल हो गए,इधर हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल ग्रामीणों को अस्पताल भिजवाया हालांकि सभी की हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है,वहीं ड्राइवर श्याम लाल सारथी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है,


भूपेन्द्र सिंह ठाकुर