जांजगीर चाम्पा / रकम दुगुनी करने का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले दंपति रामनारायण वस्त्रकार व उसकी पत्नी सुनीता वस्त्रकार को नैला चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है,
पुलिस इ मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रामनारायण और सुनीता वस्त्रकार लोगों को लुभावने ऑफर देकर उनकी जमा पूंजी ले लेते थे और उसे ट्रेडिंग में लगाने का झांसा देते थे, शुरू में वे कुछ लाभ दिखाकर लोगों का विश्वास जीतते लेकिन बाद में रकम लौटाने से इनकार कर देते थे,

आरोपियों ने इस तरह से अलग-अलग व्यक्तियों से कुल 1,02,54,000/- की ठगी की है, पीड़ितों से शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया और पूछताछ में आरोपियों ने धोखाधड़ी की बात स्वीकार की,
नैला चौकी पुलिस ने दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है और अब मामले की जांच जारी है वही पुलिस अन्य पीड़ितों से भी संपर्क कर रही है।