होम Chhattisgarh रायगढ़

खुद को सिम्स का डॉक्टर बता पति-पत्नी ने एक ही मकान को बेचने के लिए 3 लोगों से किया सौदा,उनके झांसे में आकर युवक ने गवाए15लाख,कोतवाली में मामला दर्ज–

99

रायगढ़ /रायगढ़ शहर के एक युवक से हुई है15 लाख की ठगी, आरोपी पति-पत्नी ने खुद को सिम्स का डॉक्टर बताया और एक ही मकान को बेचने के लिए 3 लोगों से सौदा कर लिया,उनके झांसे में आकर चंदन ठाकुर ने पैसे दे दिए ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, चंदन ने पहले 5 लाख दिए फिर 10 लाख का चेक दिया,परन्तु जब उसे पता चला कि उसी जमीन का सौदा उन्होंने 2 और लोगों से भी किया तो रुपए मांगने वापस गया,

तब आरोपी उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे तो पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई,इस बीच युवक के पता चला कि दोनों पति पत्नी ने उसी भूमि व मकान का सौदा बिलासपुर में रहने वाले आशीष टंडन व रायपुर के मोहम्मद तौसिफ से भी करते हुए उनसे भी कुछ रकम लिया है,तब चंदन को ठगी का एहसास हुआ और उसने फोन पर संजय बंजारे को जमीन व मकान का रजिस्ट्री कराने या फिर रुपए वापस करने कहा, तो संजय फोन पर गाली गलौज करते हुए झूठे केस में फंसा देने की धमकी देने लगा,

वही इस मामले में डीएसपी सुशांतो बनर्जी ने बताया कि खुद को सिम्स का डॉक्टर बताकर पति-पत्नी ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है,चंदन ने जमीन व मकान खरीदने के लिए उन्हें 15 लाख 50 हजार रुपए दिया था, लेकिन न तो उसके नाम से रजिस्ट्री कराया गया और न अब रुपए वापस कर रहे हैं,वही आरोपी ने एक ही जमीन व मकान का सौदा 3 लोगों से किया है ऐसी जानकारी सामने आई है,फ़िलहाल आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी पतासाजी की जा रही है,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर