होम Chhattisgarh रायगढ़

नाले में फिर तैरते मिला नन्हें हाथी शावक का शव,वन विभाग की टीम पहुँची मौके पर…….

43

रायगढ़ / नाले में फिर तैरते मिला नन्हें हाथी शावक का शव,वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची है और शावक के शव को पानी से निकलने का प्रयास कर रही है, दरअसल रायगढ़ जिले में लगभग दो सौ हाथियों का दल विचरण कर रहा है जिसमे बहुत से हाथी शावक भी है,

इनमे से किसी दल से बिछड़ कर एक नन्हे शावक हांथी की नाले के पानी में डूबने से मौत हो गई है, मृतक शावक हाथी की उम्र लगभग 1 वर्ष बताई जा रही है,

घटना घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के कटंगडीही जंगल के 1276 आर एफ खोखोरोआमा मछरीछिचरा डहर मे होने की जानकारी मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी घरघोड़ा अपने टीम के साथ मौके पर पहुचे है और शावक हाथी को निकालने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं।

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर