होम Chhattisgarh जांजगीर /चाम्पा

युवकों द्वारा लाठी-डंडों और रॉड से प्राण घातक हमला,हमले में गंभीर रूप से घायल देवीप्रसाद की इलाज के दौरान मौत–

24

जांजगीर-चांपा/जांजगीर चाम्पा जिले में बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरिया निवासी देवी प्रसाद कश्यप पर चार युवकों द्वारा लाठी-डंडों और रॉड से प्राण घातक हमला कर दिया, हमले में गंभीर रूप से घायल देवी प्रसाद को परिजनों ने पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, फिर हालत बिगड़ने पर उसे बिलासपुर स्थित सिम्स रेफर किया गया,

जहाँ इलाज के दौरान देवी प्रसाद की मौत हो गई, घटना बीते शनिवार शाम की है, बताया जा रहा है जब देवी प्रसाद अपने गन्ने के रस की दुकान में ग्राहकों को रस पिला रहा था,इसी दौरान संजय कश्यप नामक युवक अपने तीन साथियों के साथ वहां पहुंचा और सभी ने मिलकर देवी प्रसाद पर लाठी-डंडों और रॉड से बेरहमी से हमला कर दिया, हमले में उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं,वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए,

घायल अवस्था में देवी प्रसाद को परिजनों ने स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स), बिलासपुर भेजा गया, रात में सिम्स में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज शुरू किया, लेकिन करीब एक घंटे के बाद उसकी मौत हो गई, सिम्स चौकी पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया,फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है और मामले में आगे की जांच की जा रही है,,,,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर