होम Chhattisgarh रायगढ़

संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा पुराण का आयोजन,

89

रायगढ़/ रायगढ़ जिले के बालपुर क्षेत्र में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन कथा व्यास भागवत आचार्य पंडित संजय दुबे
बाल्को कोरबा वाले ने श्रीमद् भागवत कथा को प्रारंभ करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत की कथा देवताओं को भी दुर्लभ है, यह भागवत की कथा भगवान की कृपा से प्राप्त हो पाती है,

बालपुर में हो रहे इस संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा पुराण में यजमानी का यह अवसर पाण्डेय परिवार को मिला है, उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत की कथा भगवान की प्राप्ति कराने वाली है,यह कथा मृत्यु के भय को दूर करके भगवान की और आगे बढ़ाती है और भक्ति के साथ-साथ हमारे ज्ञान वैराग्य को बल देती है,

श्रीमद्भागवत की कथा सात दिन का एक ऐसा आयोजन है,जिसमें सात सौपान है जैसे जिनके माध्यम से एक.एक करके हम प्रत्येक सोपान पर बढ़ते जाते हैं, अंत में अपने जीवन का लक्ष्‌य जान जाते हैं श्रीमद्भागवत में भक्तों की ऐसी दिव्य कथाएं हैं, जिनको सुनकर हृदय में भक्ति का उदय होता है और साथ ही साथ मनुष्य के जीवन में सुधार होता है,वह मनुष्य अपना जीवन तभी पूर्ण कर सकता है जब वह भगवान की भक्ति करेगा,

आचार्य संजय दुबे-बाल्को कोरबावाले

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर