होम राष्ट्रीय

बच्चे ने पाकिस्तान पर भारत की स्ट्राइक का जश्न मनाते हुए लगाया पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा,युवकों ने बच्चे पर चाकू से कर दिया जानलेवा हमला–

71

नई दिल्ली /पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकाने पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरा भारत जश्न मना रहा है,हर कोई भारतीय सेना के एक्शन की तारीफ कर रहा है, दरअसल यूपी के शाहजहांपुर में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बुधवार को एक बच्चे के द्वारा जश्न मनाना कुछ लोगों को नागवार गुजरा है,

बच्चे ने पाकिस्तान पर भारत की स्ट्राइक का जश्न मनाते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया तो यह देख दो युवक भड़क गए, उन्होंने बच्चे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जिससे बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है,घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर युवकों की जमकर पिटाई कर दी, उसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है,

जानकारी के अनुसार घटना पुवायां गल्ला मंडी की है, जहां धर्मांगदापुर का रहने वाला 8 साल का सुरजीत अपने पिता के साथ गल्ला मंडी आया था,पुवायां नवीन गल्ला मंडी में पाकिस्तान में आतंकियों पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो रही थी, इसी दौरान सुरजीत ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद नारे लगा दिए,उसकी इस बात पर वहां मौजूद मोहीद खान और वसीम खान नाराज हो गए और मोहीद ने वसीम के साथ मिलकर सुरजीत की पिटाई कर दी,

इसके साथ ही मोहीद और वसीम ने सुरजीत पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया,हमले में सुरजीत के हाथ पर लगे चाकू से गहरा घाव हो गया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा वहां काम कर रहे मजदूरों ने दोनों हमलावरों की पिटाई करते हुए पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया,इधर घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू युवा संगठन भारत के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और अपने संगठन के संस्थापक अध्यक्ष अवनीश मिश्रा को भी मौके पर बुला लिया,

घटना के बाद हिंदू युवा संगठन भारत के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और पीड़ित परिवार के साथ कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे,हिंदू युवा संगठन भारत के अवनीश मिश्रा ने कहा कि एक बच्चे ने जब अपने देश की भारतीय सेना की कार्रवाई पर हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया तो देश में छुपे गद्दार मोहीद और वसीम ने बच्चों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया ऐसे गद्दारों को सख्त सजा मिलनी चाहिए,फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर दी गई तारीख के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर