होम राष्ट्रीय

पढ़ाई के दौरान मोबाइल से पूरी तरह दूरी है,महक का सफलता का राज……….

27

विविध / यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 में महक जायसवाल ने 97.20% अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है,उनके विषयवार अंक और सफलता की कहानी जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा,

दरअसल महक बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज की छात्रा हैं और साइंस स्ट्रीम से ताल्लुक रखती हैं, 17 साल की महक ने अपनी इस शानदार सफलता से न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे स्कूल का नाम रोशन किया है,महक बताती हैं कि उन्हें विश्वास था कि उनका नाम टॉपर्स की सूची में जरूर आएगा, लेकिन प्रदेश में पहला स्थान मिलेगा,

इसका अंदाजा नहीं था उन्हें 95% अंकों की उम्मीद थी, लेकिन जब रिजल्ट आया तो पूरे घर में जश्न का माहौल बन गया, महक ने अपनी पढ़ाई के दौरान मोबाइल से पूरी तरह दूरी बनाए रखी और रोजाना 9-10 घंटे गहन अध्ययन किया। वह कहती हैं, “मैंने हर चैप्टर को गहराई से समझा और जो विषय कठिन लगे, उन्हें बार-बार पढ़ा।” उनका मानना है कि कठिन टॉपिक्स पर पहले ध्यान देना चाहिए और निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है।

महक नए छात्रों को सलाह देती हैं, “पढ़ाई चुपचाप करो, दिखावा मत करो। तैयारी पर फोकस रखो और दोहराव को अपनी आदत बना लो।”

महक का सपना डॉक्टर बनने का है और उन्होंने पहले ही NEET की तैयारी शुरू कर दी है। उनकी मेहनत और लगन ने साबित कर दिया कि बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं।

महक को जेनरल हिंदी में 95, इंग्लिश में 95, फिजिक्स में 99, केमिस्ट्री में 98 और बायोलॉजी में 99 अंक प्राप्त हुए हैं। कुल 500 में से उन्होंने 486 अंक हासिल किए हैं, जो उनकी जबरदस्त मेहनत और लगन का प्रमाण है।

महक के पिता शिव प्रसाद जायसवाल एक दुकान चलाते हैं और मां कुसुम जायसवाल एक गृहिणी हैं। महक की बड़ी बहन आरुषि जायसवाल भी 2018 में यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा में प्रदेश में चौथे स्थान पर रही थीं। महक अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और स्कूल के शिक्षकों को देती हैं और कहती हैं कि परिवार और शिक्षकों का समर्थन ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर