होम Chhattisgarh रायपुर

तेज आंधी तूफान से गिरा सिमगा रोड में टोल नाके का शेड, आवागमन हुआ प्रभावित–

21

रायपुर /रायपुर बिलासपुर हाई-वे पर सिमगा रोड में टोल नाके का शेड आंधी तूफान के चलते गिर गया है, इस हादसे के कारण आवागमन प्रभावित हो गया है,दरअसल गर्मी के सीजन में मौसम का मिजाज बदला हुआ है यहाँ रायपुर में शाम होते ही अचानक तेज धूल भरी आंधी चली,करीब 50-60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने से कई जगह पेड़ और होर्डिंग्स गिरे हैं,

देवेंद्र नगर में आंधी-तूफान से सड़क पर राहगिरों के लिए बना शेड गिर गया इसमें कई कार भी नीचे दब गई हैं,रेस्क्यू काम किया जा रहा है जेसीबी की मदद से टीन शेड हटाने का काम किया जा रहा है, आंधी-बारिश के कारण प्रदेश में दिन का तापमान 5 से 10 डिग्री तक गिरा है, इस वजह से गर्मी और उमस से राहत मिली है मौसम विभाग ने अगले 4 दिन अंधड़ और बारिश का अलर्ट जारी किया है,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर