होम Chhattisgarh जशपुर

प्रेमिका की हो गई दूसरी जगह शादी तो सरफिरे प्रेमी ने कर दिया ये कांड–

22

जशपुर /जशपुर जिले में पत्थलगांव के कोतबा चौकी क्षेत्र में शादी के जश्न के बीच मातम पसर गया,यहाँ भेलवाटोली गांव में एक नई नवेली दुल्हन जिसकी हाल ही में कोतबा निवासी प्रेम सिदार से शादी हुई थी,जहाँ बीती रात उसके सनकी प्रेमी दुल्हन नूतन सिदार ने हमला कर दिया, दरअसल यहाँ रात के अंधेरे में चुपके से ससुराल में घुसा प्रेमी और सुहागरात की तैयारियों में मशगूल दुल्हन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया,

हमले में दुल्हन के दोनों हाथों में 29 टांके लगे हैं,परिजन उसे गंभीर हालत में कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है, कोतबा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वही गांव में चर्चा है कि आरोपी प्रेमी अपनी प्रेमिका की शादी से बौखला उठा था और इसी गुस्से में वारदात को अंजाम दिया,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर