होम राष्ट्रीय

अचानक पति के आ जाने पर महिला ने प्रेमी को संदूक में छुपाया,प्रेमी युवक की परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई…..

96

नई दिल्ली / यूपी के आगरा में फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की और आशिकी का भूत उतार दिया,बताया जा रहा है कि आगरा में एक शादीशुदा महिला से मिलने उसका प्रेमी घर में घुसा था,कमरे से आवाज आने पर घरवालों को शक हुआ, जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो महिला ने अपने प्रेमी को संदूक में छिपा दिया,

वहीं जब घरवालों ने उसे पूरे कमरे में खोजा तो वह कहीं नहीं दिखा,तभी महिला के पति की नजर संदूक पर पड़ी. उसने देखा कि संदूक की एक कुंडी अंदर की तरफ थी,जब उन्होंने संदूक खोला तो सब भौंचक्का रह गए संदूक के अंदर महिला का प्रेमी बिना कपड़ों के छिपा बैठा था,उसे देखते ही परिजन भड़क गए और उसकी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की इतना ही नहीं कपड़े पहनाकर उसे घर के बाहर ले गए, जहां सच्चाई जानने के बाद ग्रामीणों ने भी उसको जमकर पीटा इसके बाद पुलिस को बुलाकर आरोपी को सौंप दिया,

दरअसल फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला के परिजन रविवार रात घर की छत पर सो रहे थे,इसी बीच रात करीब 11:30 बजे उस महिला ने फोन कर पड़ोसी गांव से अपने प्रेमी को बुला लिया और दोनों एक कमरे में बंद हो गए,इसी बीच महिला का पति किसी काम से छत से नीचे उतरा तो उसने कमरे से किसी पुरुष की आवाज सुनी,जिसके बाद उसने घर के अन्य सदस्यों को बुला लिया,

मामले में पुलिस के पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बहा तहसील का रहने वाला है महिला से उसका एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है,वह अक्सर महिला से उसके पति की गैरहाजिरी में मिलने आता था, इंस्पेक्टर फतेहाबाद डीपी तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों ने एक युवक को पुलिस के हवाले किया है,शिकायत पत्र मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी…..

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर