होम Chhattisgarh कोरबा

विधायक जी को पता ही नहीं है और उनके अनुशंसा से स्वीकृत हो गए लाखों के विकास कार्य……..

72

कोरबा /विधायक जी को पता ही नहीं है और उनके अनुशंसा से स्वीकृत हो गए लाखों के विकास कार्य, दरअसल कोरबा जिले में रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक फूल सिंह राठिया के लेटर पैड का दुरुपयोग कर किसी ने 20 लाख रुपए की राशि डीएमएफ से स्वीकृत करा ली,इसकी जानकारी मिलने पर फूल सिंह राठिया ने अपने प्रतिनिधि के जरिए पुलिस को सूचित किया और कार्रवाई की मांग की है,

मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले में खनिज न्यास मद यानी डीएमएफ से विकास कार्य करने के लिए जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा आवश्यक है उनके नाम पर कई बार जाल साज किसी नाम से राशि आवंटित करवा लेते हैं और फिर उसकी बंदर बांट कर ली जाती है,इससे पूर्व भी इस तरह की कुछ घटनाएं प्रकाश में आई थी,

खनिज न्यास मद के दुरुपयोग का मामला पहले से ही जांच एजेंसियों के पास लंबित है, इस मामले में कुछ लोगों के विरुद्ध नाम मात्र के कार्रवाई है, जिसके चलते ठगबाजों के हौसले बुलंद होते जा रहें है और वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहें है,

फ़िलहाल अब देखना है की फूल सिंह राठिया की शिकायत के बाद खनिज न्यास मद स्वीकृति के तरीके में सेंध लगाकर इसका लाभ उठाने के काम पर विराम लगता है या नहीं,वही सबसे बड़ा सवाल कि राठिया जी लेटरहेड व सील मुहर/हस्ताक्षर दूसरों को मिला कहाँ से…?????????????

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर