होम Chhattisgarh

चरित्र शंका को लेकर पति ने पत्नी की कर दी निर्मम हत्या,हत्यारे पति पुलिस थाने में जाकर किया आत्मसमर्पण–

102

गरियाबंद/ चरित्र शंका को लेकर पति ने पत्नी की कर दी निर्मम हत्या,हत्यारे पति पुलिस थाने में जाकर किया आत्मसमर्पण, दरअसल गरियाबंद जिले के पाण्डुका थाना क्षेत्र में महिला नगर सैनिक की उसके पति ने घाला घोट कर हत्या कर दी, और हत्या करने के बाद थाना पहुचकर घटना की जानकारी दी और आत्मसमर्पण कर दिया,

पांडुका थाना क्षेत्र के मुरमुरा गांव के निवासी हत्यारे पति सोहन साहू ने पुलिस को बताया कि गरियाबंद जिले के कस्तूरबा छात्रावास में पदस्थ महिला नगर सैनिक पत्नी की हत्या का दी है, उसे उसके चरित्र पर शंका था जिसके चलते उससे आये दिन विवाद होते रहता था,

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी जयप्रकाश साहू फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, और शव को कब्जे में लेकर अपनी जाचं पड़ताल शुरू की, आपको बता दें कि सोहन साहू की मृतिका ओमिका ध्रुव से 10 साल पहले प्रेम विवाह हुआ था और दोनों के दो बच्चे भी है,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर