मध्यप्रदेश / इंदौर में 41 डिग्री सेल्सियस तापमान के इस भीषण गर्मी में एक बुजुर्ग दंपती अपने प्लॉट पर कब्जे की शिकायत लेकर कलेक्टर ऑफिस पहुंचे, उनका दर्द इतना गहरा था कि वे कलेक्टोरेट के मेन गेट से लेकर पोर्च तक लोट लगाते हुए पहुंचे,बाहर खड़े पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन दंपती का कहना था कि अब बहुत हो चुका उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही थी और वे किसी भी हालत में कलेक्टर से मिलने की जिद्द पर थे,
दंपती ने बताया कि वे तेजाजी नगर के निवासी रामचरण बागवान हैं और पिछले दो सालों से उनका प्लॉट शेखर और गोलू नाम के दो युवकों ने जबरन कब्जा कर रखा है,उनका आरोप था कि जब भी वे विरोध करते हैं ये युवक उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं,दंपती ने कई बार पुलिस और प्रशासन से शिकायत की लेकिन उन्हें कोई न्याय नहीं मिला,उन्होंने कहा कि अब अगर उनकी सुनवाई नहीं होती है तो वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से गुहार लगाएंगे,
यह दंपती पिछले दो सालों से अपने अधिकारों के लिए चक्कर काटते-घूमते परेशान हो चुके है उन्होंने सोचा कि अब उनका अंतिम उपाय यही है कि किसी तरह कलेक्टर ऑफिस तक पहुंचकर अपनी बात रखी जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके, पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाया कि वे अंदर जाकर अपनी शिकायत करें लेकिन इस तरीके से नहीं। हालांकि, दंपती अपनी बात पर अड़े रहे और अंत में उन्होंने पुलिसकर्मियों की बात मानी और अंदर जाकर शिकायत की,
जब दंपती कलेक्टर ऑफिस के अंदर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि कलेक्टर आशीष सिंह वहां मौजूद नहीं थे,लेकिन उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से अपनी शिकायत की अधिकारियों ने उन्हें बताया कि मामला पुलिस से संबंधित है, लेकिन पुलिस और प्रशासन मिलकर उनकी हरसंभव मदद करेंगे, अधिकारियों ने दंपती को आश्वासन दिया कि वे जल्द उनका मामला सुलझाने की कोशिश करेंगे,इसके बाद दंपती वहां से रवाना हो गए और उनका मामला अब पुलिस को रेफर किया जा रहा है,,,