कोरबा / कोरबा जिले में कटघोरा थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में निर्माणाधीन पानी टंकी से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई,मृतक की पहचान महेश्वर शर्मा के रूप में हुई है जो बिहार राज्य के सहारनपुर जिले के वासुदेव गांव का रहने वाला था और पानी टंकी निर्माण में मिस्त्री का कार्य कर रहा था,

मिली जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन पानी टंकी में कार्यरत महेश्वर शर्मा रात को खाना खाने के बाद पानी टंकी के ऊपर ही सो गया था, सुबह जब साथी मजदूरों ने उसे नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की गई कुछ देर बाद उसका शव टंकी के नीचे पड़ा मिला जिससे गांव में सनसनी फैल गई,
सूचना मिलते ही कटघोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि नींद में असंतुलित होकर वह टंकी से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना दुर्घटना थी या लापरवाही का परिणाम,