रायगढ़ / औद्योगिक नगरी रायगढ़ में आए दिन किसी न किसी प्लाट पर गंभीर हादसे होते रहते हैं जिसमें किसी ने किसी बेकसूर की जान चली जाती है,इसी कड़ी में कल रात सलासर स्टील प्लांट में हुआ हादसा,ट्रेलर की चपेट में आने से मजदुर की जान चली गई,

बताया जा रहा है कि प्लांट के भीतर कोयला खालीकर वापस हो रहे ट्रेलर वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक ठेकाकर्मी मजदुर शहजाद अली पिता रोशन अली उम्र 30 को अपनी चपेट में ले लिया,जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई,
सूत्रों की माने तो इस मामले को ठेकेदार के द्वारा पूरी तरह दबाने का प्रयास किया जा रहा था,पर अस्पताल की और से बात पुलिस तक पहुचं गई, वही मामले में पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि कल रात घटना होने की जानकारी मिली है अभी मर्ग कायम कर आगे की विवेचना की जा रही है,