होम Chhattisgarh रायगढ़

मैरिज गार्डन के सामने तेज आवाज में बज रहा DJ साउंड सिस्टम जब्त,DJ संचालकों से मीटिंग के बाद कोतवाली पुलिस ने की पहली कार्यवाई…..

115

रायगढ़ / मैरिज गार्डन के सामने तेज आवाज में बज रहा DJ साउंड सिस्टम जब्त,DJ संचालकों से मीटिंग के बाद कोतवाली पुलिस ने की पहली कार्यवाई , दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सदानंद कुमार के निर्देशन पर एडिशनल एसपी रायगढ़ संजय महादेवा द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में होटल तथा डीजे संचालकों की बैठक लेकर देर रात्रि तक संस्थानों के खुले होने तथा डीजे बजने से संचालकों को विधि अनुरूप कार्यवाही करने की जानकारी दिया गया था,

इस क्रम में कल रात्रि गश्त दौरान कोतवाली पुलिस को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि महिन्द्रा शो रूम के बगल मैरिज गार्डन के सामने तेज आवाज में डी0जे0 बजाया जा रहा है,तत्काल कोतवाली की गस्त पार्टी मौके पर पहुंची,डीजे बजाने वाला मौके से नदारद था, कोतवाली पुलिस ने डीजे साउंड सिस्टम को जप्त कर थाने लाया गया है,

कोतवाली पुलिस डीजे सेट को विधिवत जप्त कर धारा 102 सीआरपीसी के तहत इस्तगासा न्यायालय पेश किया जा रहा है,डीजे संचालक/डी0जे0 बजाने वाले के संबंध में जानकारी लिया जा रहा है, जिस पर पृथक से कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जावेगा, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में कार्रवाई में प्रधान आरक्षक नंदु सारथी, आरक्षक हीराक्लेयुस लकड़ा, कमलेश सागर की अहम भूमिका रही है……

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें