कोरबा-कोरबा में एक व्यस्त सड़क पर चलती बाइक में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना के दौरान बाइक सवार युवक ने तत्परता दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन वाहन धू-धू कर जलता रहा। युवक सर्वमंगला मंदिर के दर्शन करने जा रहा था। घटनास्थल पर पहुंचे राहगीरों ने मदद करने के बजाय मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। हालांकि, स्थानीय दुकानदारों ने हिम्मत दिखाई और बाल्टी से पानी डालकर व रेत फेंककर आग पर काबू पाया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों और उत्सुक लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे यातायात रुक गया।सूचना मिलते ही सर्वमंगला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आवाजाही बहाल की। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूझबूझ की सराहना करते हुए आग के कारणों की जांच शुरू की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बाइक में तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट से यह घटना बताई जा रही है।