होम Chhattisgarh रायगढ़

अच्छी खबर:-नजूल पट्टे का नवीनीकरण व भूमि स्वामी हक लेने, 20 से 25 फरवरी तकरायगढ़ शहर में विभिन्न स्थानों में लगेंगे शिविर…..

105

रायगढ़ / नजूल पट्टे का नवीनीकरण व भूमि स्वामी हक लेने 20 से 25 फरवरी तकरायगढ़ शहर में विभिन्न स्थानों में लगेंगे शिविर, यहाँ सुबह 10.30 से शाम 5.30 तक लिये जायेंगे आवेदन, दरअसल कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन पर रायगढ़ जिला अंतर्गत स्थायी नजूल पट्टों जिनकी नवीनीकरण अवधि समाप्त हो गई है, ऐसे नजूल पट्टों के नवीनीकरण एवं भूमि स्वामी हक प्रदाय किये जाने हेतु 20 से 25 फरवरी के बीच राजस्व विभाग द्वारा रायगढ़ शहर में शिविर आयोजित किये जायेंगे,

इसके लिए विशेष दल का गठन किया गया है,इसकी जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि शहर के जिन जगहों पर नजूल पट्टों के नवीनीकरण एवं भूमि स्वामी हक प्रदाय के शिविर लगाये जायेंगे, इनमें नजूल शीट/नजूल ग्राम 43, 44 के लिए 20 एवं 21 फरवरी 2023 को अग्रोहा भवन रायगढ़ में शिविर लगाया जाएगा,


इसी तरह नजूल शीट/नजूल ग्राम 40, 41 एवं 42 के लिए 20 एवं 21 फरवरी को केवड़ाबाड़ी स्कूल रायगढ़ में शिविर लगाया जाएगा,  नजूल शीट/नजूल ग्राम 56, 57 एवं 58 के लिए 22 एवं 23 फरवरी को देवांगन धर्मशाला रायगढ़ में शिविर लगाया जाएगा, नजूल शीट/नजूल ग्राम 53, 54, 55, 69, 70 के लिए 22 एवं 23 फरवरी को रविशंकर प्राथमिक शाला चांदमारी, रायगढ़ में शिविर लगाया जाएगा, नजूल शीट/नजूल ग्राम 45, 46, 59 एवं 60 के लिए 22 एवं 23 फरवरी को ललित स्कूल जेलपारा, रायगढ़ में शिविर लगाया जाएगा,

नजूल शीट/नजूल ग्राम 56, 57 (बेलादुला) 71, 72 एवं 73 के लिए 24 एवं 25 फरवरी को सिंधी धर्मशाला टेलीफोन ऑफिस के पास, रायगढ़ में शिविर लगाया जाएगा, नजूल शीट/नजूल ग्राम 32, 33 एवं 34 के लिए 24 एवं 25 फरवरी को पुराना विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिविल लाईन के पास, रायगढ़ में शिविर लगाया जाएगा, नजूल शीट/नजूल ग्राम 29, 30 एवं 31 के लिए 24 एवं 25 फरवरी को दादुद्वारा धर्मशाला, रायगढ़ में शिविर लगाया जाएगा, 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें